Amazon Affiliate Account: अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं और आपने “Amazon Affiliate Program” का नाम सुना है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Amazon Affiliate Account कैसे बनाया जाता है, वो भी स्टेप बाय स्टेप, आसान भाषा में।
आज के समय में Program एक बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन कमाई करने का। 2024 में यह और भी ज्यादा आसान और लाभदायक हो चुका है। तो चलिए शुरुआत करते हैं बिना कोई स्टेप मिस किए।
दोस्तों आपको इस आर्टिकल के अंदर में ए टू ज जानकारी मिल जाएगी कि आप कैसे अमेजॉन अपडेट अकाउंट को बना सकते हो रजिस्ट्रेशन कर सकते हो और approval ले सकते हो. यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर में देखने के लिए मिल जाएगा पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी.
Amazon Affiliate Account क्या है?

Amazon Affiliate Program को “Amazon Associates” भी कहा जाता है। यह एक ऐसा प्रोग्राम है जहाँ आप Amazon के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके उनसे कमीशन कमा सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से Amazon पर कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उसका कुछ percentage कमीशन मिलता है। और यह अपडेट इसी तरीके से काम करता है सिंपल जैसा आप एक ऐप को दूसरे को रेफर करते हो और उसके वजह आप कुछ पैसे मिलते हैं यह चीज भी कुछ इसी तरीके से काम करता है. Apps के मुकाबले या चीज काफी ज्यादा बेहतर है.
Amazon Affiliate Account क्यों बनाना चाहिए?

आपने देखा होगा कि Amazon पर लाखों प्रोडक्ट बिकते हैं। अगर आपके पास वेबसाइट, ब्लॉग, या यूट्यूब चैनल है तो आप इन प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक अमेज़न एफिलिएट अकाउंट बनाना जरूरी होता है। बिना अकाउंट आप लिंक नहीं बना सकते और ना ही कमीशन पा सकते हैं। इसलिए आपको एक अपने पास अमेजॉन अपडेट अकाउंट को बनाना होगा तभी आप अमेजॉन के प्रोडक्ट को बेच उसके ऊपर अच्छा खासा कमीशन का सकते हो.
Amazon Affiliate Account बनाने के ज़रूरी नियम
अगर आपने इन नियमों को सही से फॉलो नहीं किया तो आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है।
- 6 महीने के अंदर कोई सेल ज़रूरी है – अगर आपने अकाउंट बनाने के 180 दिनों के भीतर कोई भी प्रोडक्ट सेल नहीं किया तो अकाउंट बंद हो सकता है। इसलिए आपको किसी तरह से 6 महीना के अंदर में किसी भी एक प्रोडक्ट को सेट करना होगा नहीं आपका अकाउंट बहुत जल्दी ही बंद कर दिया जाएगा.
- लिंक को Shortener से न काटें – अमेज़न के एफिलिएट लिंक को कभी भी किसी थर्ड-पार्टी URL shortener से शॉर्ट न करें। नहीं तो आपको अपूर्व रहने में दिक्कत आ सकता है.
- Email या E-Book में लिंक न डालें – Amazon ऐसे प्रमोशन को Approve नहीं देता।
- अगर आप अपने ब्लॉक या आर्टिकल के अंदर में गलत इनफार्मेशन देकर प्रोडक्ट को प्रमोट करने की भी कोशिश करोगे तो इसके जरिए भी आपके अकाउंट को सस्पेंड किया जा सकता है आपको इस पर भी काफी ज्यादा ध्यान रखना होगा.आपको बिल्कुल सही-सही प्रोडक्ट के बारे में इनफार्मेशन देना होगा,
Amazon Affiliate Account बनाने का Step-by-Step प्रोसेस

Step 1: Amazon Affiliate वेबसाइट पर जाएं
- Google पर सर्च करें – “Amazon Affiliate Program”
- वेबसाइट पर जाएं और अगर आपका पहले से Amazon अकाउंट है तो Sign In करें, नहीं है तो Create Account पर क्लिक करें।
- बेसिक जानकारी जैसे नाम, ईमेल, पासवर्ड डालें और अकाउंट बना लें।
Step 2: अपना अकाउंट इनफॉर्मेशन भरें
- यहां आपको अपनी लोकेशन, मोबाइल नंबर और ईमेल ID जैसी जानकारी भरनी होगी।
- यह अमेज़न को आपकी पहचान कन्फर्म करने में मदद करेगा।
Step 3: वेबसाइट या चैनल का URL डालें
- अब आपको उस वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का लिंक देना होगा जहाँ आप अमेज़न प्रोडक्ट्स प्रमोट करेंगे।
- आप एक साथ 50 URL तक डाल सकते हैं।
Step 4: प्रोफ़ाइल सेट करें
- इस स्टेप में आपको अपना Store ID चुनना होता है (जैसे – myshop123)
- अमेज़न आपसे पूछेगा कि आप किस टाइप के प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहते हैं (जैसे मोबाइल, बुक्स, फैशन आदि)।
- आपकी वेबसाइट किस कैटेगरी से जुड़ी है, यह भी सेलेक्ट करें
Step 5: ट्रैफिक और मोनेटाइजेशन की जानकारी दें
- अब आपको बताना होगा कि आपकी वेबसाइट पर हर महीने कितना ट्रैफिक आता है।
- आप वेबसाइट से कैसे पैसे कमाते हैं (Ads, Sponsored Content, etc), इसकी जानकारी भी देनी होगी।
Step 6: पेमेंट और टैक्स डिटेल भरें - अमेज़न आपको आपके कमाए गए पैसे ट्रांसफर करेगा, इसलिए यहां आपको बैंक डिटेल या UPI आदि भरनी होती है।
- साथ ही आपको टैक्स इनफॉर्मेशन भी देनी होगी – आप “Now” या “Later” ऑप्शन चुन सकते हैं।
Step 7: एफिलिएट लिंक जनरेट करें
आप दो तरीकों से Amazon Affiliate Link बना सकते हैं:
Method 1: Performance Dashboard से
- Dashboard में जाकर product सर्च करें।
- “Get Link” बटन पर क्लिक करें।
- आपको HTML या Short link मिलेगा जिसे आप अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है
Method 2: Amazon SiteStripe से
- Amazon .in या Amazon .com पर प्रोडक्ट खोलें।
- ऊपर एक bar दिखेगा – SiteStripe.
- वहां से “Text” लिंक लें – इसमें Short और Full link दोनों मिलते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको सारी की सारी जानकारी देती है कि आप कैसे अमेजॉन क्रिएट अकाउंट के अंदर में ज्वाइन हो सकते हो और उसका अकाउंट कैसे बना सकते हैं, Amazon Affiliate अकाउंट को कैसे तैयार किया जाता है और उसके लिंग को कैसे जनरेट किया जाता है.
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के जरिए आप कुछ सारी जानकारी देती है कि इस अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट में आप अकाउंट कैसे बना सकते हो बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप हमने आपको समझा दिया है इसके बाद हमने आपको समझाया कि आप अमेजॉन में लिंक को किस तरीके से जनरेट कर सकते हो जिनका हमने आपको दो तरीका बताया है. दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल बिल्कुल समझ में आ चुका होगा. आपको इसी तरीके के कंटेंट को रखना पसंद है तो आप हमारे ब्लॉक वेबसाइट पर कमेंट कर सकते हो या आपके मन में कोई और भी डाउट या और भी किसी तोल के बारे में जानकारी लेनी है तो आप कमेंट करके बता सकते हो हम आपको उस tools के बारे में पूरी जानकारी दे देंगे.